एडिटर/संपादक तनीश गुप्ता✍️
खंडवा।। कुश्ती के क्षेत्र में खंडवा जिला लगातार कुश्ती का हक बनता जा रहा है, स्कूल कॉलेज के छात्र ही नहीं छात्राएं भी कुश्ती में अपनी कुश्ती कला का हुनर का परिचय देते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक प्राप्त कर रहे हैं जिले में कुश्ती के प्रशिक्षक कोच के न होने के बावजूद कुश्ती खिलाड़ी अपने गुरुओं के माध्यम से कुश्ती कला सीख कर खंडवा का नाम देश-विदेश में रोशन कर रहें है, हर्ष का विषय है कि पूनमचंद गुप्ता महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र हर्षित पाल ने ऑल इंडिया साई सेंटर द्वारा लखनऊ में 4 नवंबर से 7 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कुश्ती का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता, लखनऊ में संपन्न राष्ट्रस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पूरे देश भर के 455 प्रतिभागियों ने भाग लिया,हर्षित की इस उपलब्धि पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, समाजसेवी सुनील जैन,संस्था अध्यक्ष संदीप गुप्ता , प्रज्ञान गुप्ता,संस्था प्राचार्य डाॅ. दीपेश आर उपाध्याय, प्रबंधक सतीश पटेल , क्रीडा अधिकारी, विकास मोहे ने शुभकामनाएं दी ।