ताज़ा ख़बरें

गाँव के नजदीक हैवी ब्लॉस्टिग से ग्रामीणों को घरों में रहना हुआ मुश्किल

कोरबा   / गेवरा   – खदान में हैवी ब्लॉस्टिग से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ऊर्जाधानी भूविस्थापित किसान कल्याण समिति संगठन की अगुवाई में SECL गेवरा खादान में हैवी ब्लॉस्टिग से नाराज ग्रामीणों ने गेवरा खदान पहुंचे और हैवी ब्लॉस्टिग बंद करा कर प्रदर्शन किया  । इससे SECL की काम पूरी तरह से प्रभावित रहा  , SECL की मेगा परियोजना गेवरा के लिए ग्राम आमगाव  , दर्रा खाँचा  , जोकाहीडबरी   ,की जमीन अधिग्रहित की गयें  । इस जमीन में दीपका खदान के द्वारा उत्खनन का कार्य किया जा रहा है   , जिसमें खदान द्वारा हैवी ब्लॉस्टिग किया जाता है  , जिससे ग्रामीणों का घरों में दरार आ रहा है और बच्चे डर जाते हैं  । ऊर्जाधानी भूविस्थापित  किसान कल्याण समिति संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सपुरन  ने ग्रामीणों के साथ आन्दोलन शुरू किया गया आमगाव फेस पर खदान मुहाने पर पंडाल लगाकर अपने सात सूत्रीय मांगो को लेकर नारेबाजी की और हैवी ब्लॉस्टिग बंद कराने काआँदोलन शुरू किया गया जिसमें अनुसुइया राठौर  , ललित महिलागे   , बसंत कुमार   , रवीन्द्र जगत  , पंच अमृता यादव   , उमा राठौर   , राकेश्वरी   , अशोक   , राधा  , धनीराम   , वेदकुवर   , प्रीतम   , मनोरमा   , प्रेम राठौर   , पितर बाई   , सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे  ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!