ताज़ा ख़बरें

टिहरी गढ़वाल।।उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर थत्युड़ में विशेष शिविर का आयोजन।

विकासखंड जौनपुर के थत्यूड़ में दिव्यांग जनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

थत्युड़।।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार, उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) पर विकासखंड जौनपुर के मुख्यालय थत्यूड़ में दिव्यांग जनों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रीमती सीता रावत, ब्लॉक प्रमुख द्वारा किया गया।
इस शिविर में 95 दिव्यांग जनों का पंजीकरण किया गया, जिनका स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों द्वारा परीक्षण किया गया।

शिविर में कुल 47 दिव्यांग जनों के प्रमाण-पत्र जारी किए गए, जिसमें 7 आंखों, 15 हड्डी से संबंधित, और मानसिक विकलांगता के दिव्यांग जन शामिल थे।

शिविर में इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग द्वारा पात्र दिव्यांग जनों को 8 कृत्रिम अंग वितरित किए गए, जिनमें 5 व्हीलचेयर, 1 छड़ी, 2 कान की मशीन और 1 बैसाखी या वॉकर शामिल रहे।


शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री किशन सिंह चौहान ने समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की और ऑनलाइन योजनाओं में आ रही समस्याओं का समाधान भी किया।

समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 45, दिव्यांग पेंशन के 12, किसान पेंशन के 7 और विधवा पेंशन के 11 सत्यापन पत्र प्राप्त किए गए एवं उन पर कार्यवाही की गई।

इस शिविर में लाभार्थियों के जलपान, बैठने की व्यवस्था और दूर-दराज से आने वाले लाभार्थियों के लिए वाहन सुविधा समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की गई।

इस आयोजन में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी नवीन रावत सहायक समाज कल्याण अधिकारी जौनपुर, राजेश सिंह चौहान प्रधान सहायक और स्वास्थ्य विभाग से डॉ. चंदन मिश्रा, डॉ. नरेश, डॉ. वरुण, डॉ. नीलम, बचन सिंह वरिष्ठ सहायक, खंडविकास अधिकारी अर्जुन रावत, राफेल संस्था देहरादून की ओर से श्रीमती गंगा देवी, रिंकी चमोली,नीरज भटट,सोवत सिंह रावत एवं विधायक प्रतिनिधि पृथ्वी सिंह रावत मण्डल अध्यक्ष थत्युड़, ग्राम प्रधान रविन्द्र चमोली एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!