मां ताप्ती घाट डुलिया में स्थित पालुदेव बाबा के अतिरिक्त एक और मां शक्ति हैं जिसे बाघदियाल माता के नाम से जानते हैं, जों की प्राकृतिक चित्रण करती है जिस प्रकार प्रकृति अपनी रुप परिवर्तन करती है उसी प्रकार माता बाघदियाल रुप परिवर्तन करती है, जों भी भक्त जिस मनोकामना से आता है वह उसी के अनुरूप प्राकृतिक चित्रण करती है यह दृश्य देखकर बार बार माता बाघदियाल की दर्शन करने का मन करने लगता है,
अतः सभी माता के भक्त मैया की वास्तविक स्वरूप का दर्शन अवश्य करें यह माता ग्राम डुलिया में जो की दामजीपुरा क्षेत्र में स्थित है जों कि ग्राम डुलिया पोस्ट मोहटा तहसील भैंसदेही विकास खंड भीमपुर जिला बैतूल में स्थित है,उसी प्रकार पालुदेव बाबा भी सत्य और न्याय के लिए विगत कई सालो से आम जनता में चर्चित है, परन्तु कुछ राजनीतिक तथ्यों के कारण पालुदेव बाबा का अस्तित्व खत्म हो गया था, परन्तु माता के सजीव जीवन चक्र के कारण एक बार और यह धाम चर्चा का विषय बन चुका है,
2,545 1 minute read