बागडोना में सरदार विष्णु सिंह उइके शासकीय महाविद्यालय में प्रतिमा का अनावरण समारोह में हिंदू देवी के प्रतीक झांकी का अपमान भाजपा नेताओं द्वारा किया गया भाजपा नेता मंच पर बैठे रहे लेकिन देवी स्वरूप प्रतिमा झांकी को मंच पर स्थान नहीं दिया हिंदू धर्म में देवियों को पूज्य माना जाता है लेकिन मंदिर या पूजा की परंपराओं का मजाक उडाना या उनका अपमान करना गंभीर अनादर माना जाता है भाजपा नेता ने यही किया है सत्ता के नशे में आकर माता रानी हे जगदंबा ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जय स्तंभ चौक पर हवन पूजन का कार्यक्रम किया बैतूल सारणी से त्रिलोक न्यूज़ मंजू यादव
2,506 Less than a minute










