सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिए नई रणनीति पर कार्य हुआ प्रारंभ, एक्सीडेंट के प्रमुख हाॅटस्पाॅट के आसपास चलाया जा रहा है रोको टोको अभियान, लगातार समझाइश एवं हिदायत के साथ की जा रही है, वाहन चैकिंग एवं चालानी कार्यवाही
सरदारपुर – पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉक्टर इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नयी रणनीति पर कार्य प्रारंभ किया गया है
1.सभी थाना क्षेत्रों में एक्सीडेंट के लिए संवेदनशील स्थानों पर लगातार रोको टोको अभियान चलाया जाएगा
2. जिन स्थानों पर रोड इंजीनियरिंग में रेक्टिफिकेशन की आवश्यकता है उन्हें चिन्हित कर सुधार कार्य कराए जाएंगे
3. घाटों एवं अंधेरे स्थान पर उचित प्रकाश व्यवस्था के साथ एक्सीडेंट में कमी लाने का प्रयास किया जाएगा
4.लगातार तेज गति सीमा से चलने वाले एवं सड़क नियमों का पालन न करने वाले चालकों को समझाइश एवं हिदायत के साथ चालानी कार्रवाई की जाएगी
नयी रणनीति के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ-साथ मृतकों की संख्या में कमी लाना एवं लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक और संवेदनशील बनाने के लिए आवश्यक कार्य किए जाएंगे