
भव्य माँ भगवती जागरण: हास्तिनापुर में उमड़ा भक्ति का सैलाब
हास्तिनापुर, जीआईसी रोड। न्यू यंग स्टार क्लब परिवार माँ ज्वाला जी मंण्डल द्वारा जीआईसी रोड, हास्तिनापुर में एक विशाल और भव्य ‘माँ भगवती ज्वाला जी जागरण’ का सफल आयोजन किया गया, जिसमें भक्ति का अद्भुत नज़ारा देखने को मिला। माता रानी के गीतों पर नगरवासी भाव-विभोर होकर झूम उठे।
माता रानी का दरबार
इस धार्मिक महाआयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष नीरज अरोड़ा और उनके सभी पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जागरण से पहले, रविवार की रात को माँ ज्वाला जी की ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसके तुरंत बाद विशाल माँ भगवती जागरण का शुभारंभ हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस भक्ति संध्या में शामिल हुए और माँ का गुणगान किया।

समिति के अध्यक्ष नीरज अरोड़ा ने बताया कि यह आयोजन माँ भगवती के आशीर्वाद से प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में धार्मिक आस्था और सामाजिक सद्भाव को मजबूती देना है।
सुमधुर भजनों से बांधा समां
जागरण में जाने-माने भजन गायकों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। प्रसिद्ध गायक गौरव चतरथ, सनी मित्तल और जितेंद्र शर्मा ने अपने सुमधुर भजनों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। उनकी ओजस्वी और भक्तिमय गायकी ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया, और वे माता रानी के जयकारों के साथ भक्ति के रंग में रंग गए।
कमेटी का अथक प्रयास इस महा विशाल और भव्य जागरण को सफल बनाने में कमेटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपना अमूल्य सहयोग दिया। संरक्षक मंडल, जिसमें मदन ढिंगरा, डॉ० नन्द किशोर, सुशील अरोरा, ओमप्रकाश पपनेजा, बालमुकंद बत्रा, और अन्य गणमान्य सदस्य शामिल थे, उनका मार्गदर्शन विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहा। अध्यक्ष नीरज अरोड़ा के साथ-साथ उपाध्यक्ष अमित वाली, तरूण ललित, महामंत्री साहिल ललित और अन्य सभी सदस्यों ने व्यवस्थाओं को बखूबी संभाला।
भक्तों की सुविधा के लिए जागरण के अंत में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। यह सफल आयोजन हास्तिनापुर की धार्मिक और सामाजिक एकता का एक शानदार उदाहरण बना।












