हस्तिनापुर में धूमधाम से निकली प्रभु श्री राम की बारात, उमड़ा आस्था का सैलाब
नगर के प्रमुख मार्गों से गुज़रती इस बारात में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा, जिसने आस्था के एक अथाह सैलाब का रूप ले लिया। पारंपरिक झाँकियाँ, ढोल-नगाड़ों की गूंज, भक्ति गीतों की स्वर लहरियाँ और 'जय श्री राम' के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।
हस्तिनापुर की धरती आज एक अद्भुत और दिव्य रंग में रंग गई! त्रेतायुग की झाँकी प्रस्तुत करते हुए, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की भव्य बारात पूरे धूमधाम, श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई।
हस्तिनापुर, 25 सितंबर 2025
हस्तिनापुर नगर में श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में चल रहे श्री रामलीला मंचन की श्रृंखला में, सीता स्वयंवर के बाद गुरुवार को प्रभु श्री राम की भव्य बारात निकाली गई। बारात को देखने के लिए पूरे नगर में जन सैलाब उमड़ पड़ा और लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।
रोहित बंसल जी (रामराज निवासी, ज़िला संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा मेरठ) और उनकी टीम ने फीता काटकर बारात का शुभारंभ किया।
बारात के मुख्य आकर्षण
श्री राम बारात को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। इसमें रथ, बग्गियाँ, डोले, बैंड बाजे, ढोल और नगाड़ों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
नगरवासियों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण थीं सुंदर झाँकियाँ, जिनमें मुख्य रूप से:भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न गणेश, शंकर, ब्रह्मा, विष्णु गुरु वशिष्ठ, माँ सरस्वती और भारत माता जैसी अनेकों झाँकियाँ शामिल थीं, जिन्होंने सबका मन मोह लिया।
oplus_2joplus_2oplus_2
oplus_0
बारात के दौरान नगर के कई स्थानों पर लोगों ने प्रभु श्री राम से आशीर्वाद लेने के लिए बढ़-चढ़कर सेवा की। जगह-जगह पुष्प वर्षा, प्रसाद वितरण और जलपान की व्यवस्था की गई थी।
इस कार्यक्रम में संपूर्ण रामलीला कमेटी के साथ क्षेत्र के अनेकों समाजसेवी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा।