
जिला संवाददाता-तनीश गुप्ता
खंडवा । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के दिन भगवान महिषासुर का जन्म दिवस मनाया जायेगा मंदिर प्रमुख राजेश रायकवार उर्फ धाधू बाबा ने बताया कि हर साल दीपावली पूजन के दूसरे दिन महिषासुर बाबा का मंदिर जो अस्पताल के सामने , प्रीति परिसर के पीछे बना हुआ है जो कि अपने आप में चमत्कारिक मंदिर है कई सालो पुराना मंदिर शहर के मध्य आम जनता के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है पत्रकार संजय रायकवार ने बताया कि हर साल यहां मंदिर के धांधू बाबा मंदिर को सजाने में कोई कसर नहीं करते वही बाबा का चोला भी देखने लायक होता है मान्यता है कि जिन भैंसों को दूध नहीं निकलता यहां मात्र लाने से दर्शन करने से पशु दूध देना चालू कर देती है दीपावली पूजन के दूसरे दिन अर्थात गोवर्धन पूजा के दिन भगवान महिषासुर का जन्मदिन सभी भक्तजन केक काट कर मनाते हैं और मंदिर के पुजारी धाधू बाबा द्वारा प्रतिवर्ष मंदिर प्रांगण में आम भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया जाता है । धाधु बाबा ने आगे बताया कि इस बार दीपावली के दूसरे दिन 2 नवंबर को महिषासुर बाबा का जन्मदिन व भंडारे का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ आम जनता के सहयोग से मनाया जाएगा शहर की सभी धार्मिक जनता से अनुरोध है कि इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान कर भोजन प्रसादी पाकर पुण्य लाभ लेकर आयोजन का आनद ले।