जिला खण्डवा संवाददाता-तनीश गुप्ता
खण्डवा-निगम क्षेत्र में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को सशक्त बनाने हेतु महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव के नेतृत्व में 3R सेंटर का उद्घाटन किया गया। जिसमे 3R रथ द्वारा एकत्रित किए गए पुराने कपड़ों खिलौनों कंबल आदि निःशुल्क आम नागरिकों को बांटे गए ,इस अवसर पर ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान के तहत मिट्टी से बनी कलाकृतियों और दीपों का विक्रय कर रहे शिल्पकारों का सम्मान किया गया। साथ ही, प्लास्टिक के विकल्प के रूप में कपड़े के थैले उपयोग में लाने वाले नागरिकों को भी प्रोत्साहित किया गया। महापौर ने सभी नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का आग्रह किया ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके और स्थानीय शिल्पकारों को बढ़ावा मिले।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री मति यादव ने की जिसमें अध्यक्ष श्री अनिल विश्वकर्मा ,MIC सदस्य श्री राजेश यादव, श्री अनिल वर्मा, श्री विक्की भाँवरे , श्री सोमनाथ काले, श्री आशीष चटकेले, पूर्व पार्षद श्री सुनील जैन, सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे, उपयंत्री श्री संजय शुक्ला, कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, उपयंत्री श्री मनीष जीले, श्री भरत, श्री आदर्श, जोन प्रभारी श्री भुवन श्रीमाली, श्री सखाराम भट्ट, श्री जाफरी, और श्री अजय सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।