ताज़ा ख़बरें

मेरा आयुर्वेद वृक्ष थीम के अंतर्गत पौधारोपण किया

मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिये योग व ध्यान करने के लिये प्रेरित किया।

जिला खण्डवा संवाददाता-तनीश गुप्ता

खण्डवा-शासकीय आयुर्वेद औषधालय खण्डवा द्वारा वैदिक गुरुकुलम स्कूल में ‘‘नवम आयुर्वेद दिवस‘‘ की थीम ‘‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद‘‘ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि वैदिक गुरुकुलम स्कूल स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसके अंतर्गत 18 शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही निःशुल्क औषधियों का वितरण कर उपचार किया गया।
जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर भोगवा पुनर्वास जिला खंडवा के द्वारा ‘‘आयुर्वेद फॉर वेयरनेस एट स्कूल‘‘ के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला में बालक-बालिकाओं को योगासन कराए गए। उन्होंने बताया कि बालक बालिकाओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग एवं ध्यान करने के लिए प्रेरित किया गया। पौष्टिक आहार, उत्तम स्वास्थ्य के लिए ऋतुचर्या, दिनचर्या, स्वस्थ रहने के लिए दैनिक जीवन में योगाभ्यास का महत्व बताया। ‘‘मेरा आयुर्वेद वृक्ष‘‘ थीम के अंतर्गत पौधारोपण किया। साथ ही अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!