मुहम्मदाबाद कोतवाली अंतर्गत संदीप सोनकर पुत्र भोला प्रसाद निवासी अंतरारी मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ मूलनिवासी और खैराबाद के ही आदित्य जसवाल पुत्र अनिल जयसवाल 2, लाख रुपया कर्ज़ लिए थे जिसका यह एकरारनामा भी बनाया गया है 2, लाख रुपया लेने के तत्पश्चात अगर हम इस रक़म को समय से वापस नहीं करेंगे तो इसका ब्याज समेत देंगे रकम वापस करने की बात कही गई थी।
संदीप जब पैसे की मामले में कहासुनी हुई तो आदित्य जसवाल ने पैसा देने से इंकार किया है और फ़र्ज़ी तरीक़े से बिल को पकड़ा दिया है लेकिन अकाउंट में अभी तक एक भी रुपया नहीं मिल सके । संदीप को मारने व पीटने गंदी गालियां देने के संबंध में इसकी जानकारी संदीप सोनकर ने समाधान दिवस मुहम्मदाबाद गोहना में उपस्थित क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय बिक्रम सिंह को जानकारी दी और जल्द से जल्द निस्तारण करने के क्षेत्राधिकारी ने दिए निर्देश पुलिस जाँच में जुटी