ताज़ा ख़बरें

दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिता हुई संपन्न,विद्यालयों ने दिखाई प्रतिभा.

रानीखेत, उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा दिनांक 15 10.2024 को कनिष्ठ वर्ग तथा दिनांक 16.10.2024 को वरिष्ठ वर्ग की द्वि- दिवसीय विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ । प्रतियोगिता में कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता, संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता, संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता, संस्कृत वाद-विवाद प्रतियोगिता, संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता तथा संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता कुल छह प्रतियोगिताएं हुई

प्रथम दिवस 15 अक्टूबर को कनिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। विकासखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में ताड़ीखेत विकासखंड के अशासकीय शासकीय , संस्कृत विद्यालय तथा निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। अति दूरस्थ विद्यालयों से भी प्रतिभागी छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए।

दिनांक 15 अक्टूबर को सम्पन्न कनिष्ठ वर्ग की संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में रा बा इ का रानीखेत प्रथम, अटल उत्कृष्ट राइका भुजान द्वितीय तथा राइका चौकुनी तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत ने प्रथम, गोविंद बल्लभ स्प्रिंग फील्ड स्कूल रानीखेत ने द्वितीय तथा राइका बंगोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय दिवस दिनांक 16 अक्टूबर को सुसम्पन्न वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिताओं में संस्कृत नाटक प्रतियोगिता में नेशनल इ का रानीखेत प्रथम,रा बा इ का ताड़ीखेत द्वितीय तथा राइका देवलीखेत तृतीय स्थान पर रहे। संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में रा इ का चौकुनी ने प्रथम,रा बा इ का रानीखेत ने द्वितीय तथा कैन्ट इ कालेज रानीखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!