
#पथ् संचलन नगर खलघाट 🚩
“भारत माँ का बढ़ाने, बढ़ते माँ के मस्ताने.. जेसे राष्ट्र गीत गाते हुए कदम से कदम मिलाकर निकले माँ भारती के वीर सपूत। 🚩
विजय दशमी एवं संघ स्थापना दिवस निमित्त आज ‘राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ’ नगर खलघाट का पथसंचलन निकला। जिसमे सेकड़ो स्वयंसेवक माँ भारती की वंदना करते कदम से कदम मिलाकर पूरे नगर मे निकले। पथसंचलन का जगह जगह मातृशक्ति द्वारा रंगोली बनाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत् किया गया तो कही पर छोटी छोटी बेटीयो द्वारा आरती उतारी गयी। ग्राम पंचायत खलघाट प्रांगन् से प्रारम्भ हो कर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए वृंदावन कॉलोनी मैक्स एकैडमी मैदान मे समापन हुआ।
🚩भारत माता की
जय🚩