*▪️ मादक पदार्थ के तस्करों पर उज्जैन पुलिस की कार्यवाही सख्त।*
*▪️थाना चिमनगंज पुलिस ने किया अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार।*
*▪️आरोपी से 11 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ कीमत 20,000/- रू किया जप्त।*
*▪️ आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना महाकाल पर मारपीट का एक प्रकरण दर्ज।*
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जिले में अवैध रूप से मादक पदार्थ क्रय विक्रय एवम् परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है
इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर पश्चिम) श्री नीतेश भार्गव तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी चिमनगंज के नेतृत्व में चिमनगंज पुलिस ने एक आरोपी को कुल 11 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ कीमती लगभग 20,000/- रू के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
▪️घटना का संक्षिप्त विवरण
थाना चिमनगंज पर दिनांक 13-10-24 को विश्वसनीय मुखबिर सूचना मिली कि अकरम पिता खलील निवासी बेगमबाग कालोनी उज्जैन कानीपुरा रोड़ मल्टी के पास आने वाला है जिसके पास से स्मैक पदार्थ मिलने की संभावना है।
▪️ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:-
उक्त मुखबिर सूचना से थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया एवम् उचित मार्गदर्शन प्राप्त किए जाकर टीम गठित कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान *कानीपुरा रोड़ मल्टी* रवाना किया गया जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति वहां खड़ा था,जिसने अपना नाम अकरम पिता खलील उम्र 23 साल निवासी बेगमबाग कालोनी उज्जैन कानीपुरा रोड़ बताया,संदेही की मौखिक अनुमति पर पुलिस द्वारा तलाशी ली गई व आरोपी के पास से कुल 11 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ कीमती लगभग 20,000/- रू जप्त किया, आरोपी द्वारा लायसेंस नहीं होना बताया। जिस पर आरोपी को दिनांक 13.10.24 को गिरफ्तार किया गया पश्चात् थाना चिमनगंज पर अपराध क्रमांक 722/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
▪️ जप्त माल मश्रुका
कुल 11 ग्राम स्मैक मादक पदार्थ कीमती लगभग 20,000/- (बीस हजार रू) आरोपी से जप्त किया गया।
▪️आरोपी का विवरण व अपराधिक रिकॉर्ड:- आरोपी अकरम पिता खलील उम्र 23 साल निवासी बेगमबाग कालोनी उज्जैन के विरूद्ध पूर्व में भी थाना महाकाल पर मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है।
▪️ सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी चिमनगंज निरी हितेश पाटिल, उनि चंद्र सिंह खजूरिया, प्र.आर शेखर हरियाला , आर राजेश व आर हिमांशु सारंगे
की सराहनीय भूमिका रही।