![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot-2024-10-15-115942.png)
हरदा से गोपाल शुक्ला की रिपोर्ट
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष मे प्रवेश का उत्सव
हरदा मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ चलन नेहरू स्टेडियम से नारायण टाकिज.घंटाघर.खेडीपुरा.बेलदार मोहल्ला.खेडीपुरा मस्जिद के सामने से होते हुए होली चौक.प्रताप टाकीज.डूडी निवास होते हुए नेहरू स्टेडियम पर समाप्त हुआ ।
पथ संचलन विभिन्न मार्गो से निकाला गया ओर नगर के नागरिको ने .राजनैतिक संगठनो ने.ब्यापारियो ने.ओर अन्य सामाजिक संगठनो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया
आँधी क्या है तुफान मिले.
चाहे जितने भी व्यवधान मिले.
बढना ही अपना काम है ।
बारिश होने के दौरान भी पथ संचलन चलता रहा