ताज़ा ख़बरें

अस्सिटेंट प्रोफेसर महिला से छेड़छाड़ के आरोप में हुआ गिरफ्तार.

अल्मोड़ा निवासी एक अस्सिटेंट प्रोफेसर को देहरादून में एक महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दिनाँक 13/10/2024 को एक महिला द्वारा थाना प्रेम नगर पर प्रार्थना पत्र दिया कि अपने घर के पास गली में वॉक करते समय अज्ञात मोटरसाइकिल चालक द्वारा उनके साथ अभद्रता की गई, तथा विरोध करने पर मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। घटनाकी गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष प्रेमनगर को कड़े दिशा निर्देश देते हुए थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए संधिक्त व्यक्ति का हुलिया प्राप्त किया गया तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त मोटरसाइकिल के नंबर से अभियुक्त के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के संबंध में जानकारी कर घटना में शामिल अभियुक्त वरुण रावत को प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त वरुण रावत एक निजी शिक्षण संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। अभियुक्त को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।नामपता गिरफ्तार अभियुक्त

वरुणरावतपुत्र श्री जीवन सिंह रावत निवासी नियर बेस हॉस्पिटल, अल्मोड़ा, उम्र 32 वर्ष

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!