अन्य खबरेताज़ा ख़बरें

होटल से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।

नशे के विरुद्ध सख्ती का दिख रहा हैं असर एक के बाद एक सलाखों के पीछे पहुंच रहे नशातस्कर, नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

कल रात्रि देघाट पुलिस द्वारा देघाट बाजार क्षेत्र में होटल/ढाबा की चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान एक होटल संचालक बालम सिंह के कब्जे से 12 पेटियों (जिसमें 306 पव्वे Soul mate, 126 पव्वे 8 PM, 18 अद्दे 8PM, 12 बोतल मेकडवल शराब) से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना देघाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ-अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीद कर अपने होटल में लोगों को बेचता हैं, जिससे मुनाफा अर्जित करता हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!