सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।मेहर में हैजा प्रकोप को रोकने एवं इसकी पुनरावृत्ति न हो समुचित इंतजाम कराये जाने के संबंध में इंतजाम किए गए
नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मेहर विगत दिनों जलप्रदूषण एवं वायु प्रदूषण से हैजा का प्रकोप व्याप्त हो जाने के कारण बड़ी संख्या ग्रामवासी प्रभावित हुए हैं।
जिसमें एक नागरिक की मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ।
जिस हेतु नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर सागर को अवगत कराते हुए, जीवाणु जनित बीमारी हैजा इसके संभावित जोखिम,कारकों का आकलन,त्वरित उपचार एवं समीक्षा कर आगे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
इस हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं पीएचई विभाग को हैजा प्रकोप की रोकथाम की व्यवस्था के समुचित निर्देश प्रसारित कर उच्च स्तरीय जांच कर यथोचित कार्यवाही कराये के संबंध में पत्र लिखा।
2,503 1 minute read