लैलूंगा – शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस पर नाट्य मंचन किया गया।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय संत गहिरा गुरु रामेश्वर महाविद्यालय लैलूंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लैलूंगा के ग्राम होर्रोगुडा में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस शिविर के पंचम दिवस 10 दिसम्बर को छत्तीसगढ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरानारायण सिंह के शहादत दिवस पर एन एस एस इकाई द्वारा उनकी शहादत को नमन करते हुए उनके जीवन पर एक लघुनाटिका का मंचन किया गया। नाटिका में तात्कालीन भीषण अकाल की त्रासदी तथा अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचारों का मार्मिक प्रदर्शन किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छत्तीसगढ के वर्तमान बलौदाबाजार जिले के सोनाखान के जमींदार वीरानारायण सिंह ने एक सेठ के गोदाम से अनाज लूटकर अकाल तथा भूख से पीड़ित जनता में बांट दिया था। इस कारण अंग्रेजी सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर के जय स्तंभ चौक पर फांसी दे दी थी।
इस नाटिका मंचन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रो. प्रमिला साहू, प्रो. करण कुमार राठिया, प्रो. प्रगति रजक, प्रो. मनीष कुमार, प्रो. राकेश सिदार, प्रो. सुकांति सिंह, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश पटेल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुश्री लक्ष्मी पैकरा, समस्त शिविरार्थी तथा भारी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।