गंजबासौदा को जिला बनाने की मांग 20 साल से चली आ रही है और जब सिरोंज को जिला बनाया जा रहा है और बड़े शहर गंजबासौदा कीअनदेखी तो गंजबासौदा शहर की जनता क्या चुप बैठेगी ?
गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक गैर राजनीतिक विभिन्न सामाजिक संगठन के द्वारा ज्ञापन देने का सिलसिला जारी है! इसी क्रम में आज पेट्रोल डीजल गैस एसोसिएशन, महाराष्ट्रीयन समाज, एवं ऑनलाइन एसोसिएशन के द्वारा एसडीम कार्यालय में जाकर के एसडीम महोदय को आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी,पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान,तथा परिसीमन आयोग के अध्यक्ष श्री मनोज श्रीवास्तव जी के नाम ज्ञापन सोपा गया
ज्ञापन में बताया गया कि हमारा नगर गंजे बासौदा दिल्ली मुंबई रूट रेलवे स्टेशन पर स्थित जो की रेलवे को जिले के समान राजस्व देता है शहर की कृषि उपज मंडी यह ग्रेड की श्रेणी में आती है जिसका गेहूं देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है शहर की पत्थर मंडी का पत्थर भी विदेश में जाता शहर में उप जेल एग्री एग्रीकल्चर कॉलेज के साथ ही विभिन्न शासकीय एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेज उपलब्ध है शहर में सबसे बड़ा न्यायालय भवन बंकर के तैयार है शहर में पर्याप्त शासकीय भूमि उपलब्ध है हमारा शहर गंज बासौदा सभी भौगोलिक एवं आर्थिक दृष्टि से सभी मापदंडों को पूरा करता है जो एक जिला बनाने के लिए पर्याप्त है
यदि हमारी मांगों को नहीं माना गया तो शहर की जनता उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी !