Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंदेशबस्तरराजनीतिशिक्षा

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ ,व्यक्तित्व का होगा विकास!!!

 

जगदलपुर पीजी कॉलेज द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैंप ग्राम पंचायत आड़ावाल में लगाया गया है राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एक सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम है इसमें, कॉलेज के छात्र-छात्राएं सामुदायिक सेवा गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं इन गतिविधियों में शामिल होने के लिए, छात्रों को स्वयंसेवक के तौर पर काम करना होता है।

एनएसएस के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड के साथ कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के पश्चात् बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने एनएसएस का ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम का आरम्भ किया। 

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पूरी NSS टीम को बस्तर विधानसभा के ग्राम आड़ावाल में लगाने पर बधाई एवं शुभकामनायें दिया।

लखेश्वर बघेल ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से विस्तार पूर्वक अपने अनुभवों को साझा किया और कहा कि वह भी अपने छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक रह चुके हैं और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कैसे राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निर्वाह कर सकते हैं।

स्वयंसेवकों से अपील करते हुए इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और आप अच्छे समाजसेवी के रूप में बनकर उभरेंगे।

इस दौरान जनपद शक्ति बघेल, सरपंच सोमारु मौर्य, हेमराज बघेल कार्तिक बघेल, प्रोफेसर सी.पी. यादव, जितेंद्र तिवारी, पूरन कश्यप, राजेश कुमार,सुधा सैनी, इलमा फरोज, एवं छात्र-छात्राएं, ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!