टुंडी/धनबाद।
दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट।
टुंडी –गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य मार्ग के धधकीटांड मोड़ में आज रविवार को आर के मोटर्स द्वारा ई स्कूटी एवं ई ऑटो रिक्शा शोरूम का उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर शुभ उद्घाटन किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते सिन्हा ने कहा कि भागदौड़ के इस युग में लोगों को इस तरह के वाहनों खासकर प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी साथ ही कम कीमत होने के कारण सब इस वाहनों को खरीद सकेंगे। वहीं शोरूम के प्रबंध निदेशक रविन्द्र मंडल ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा कि बाजार में लगातार पेट्रोल की वृद्धि को देखते हुए जनता की बिशेष मांग पर आज इलेक्ट्रीकल वाहनों की लगातार मांगे बढ़ रहा है इस तरह के वाहनों से लोगों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया हो सकेगा सर्वप्रथम पेट्रोलियम पदार्थों से छुटकारा, लाइसेंस को कोई जरूरत नहीं, ध्वनि प्रदूषण नहीं ऐसे कई तरह की सुविधाओं से लैस इस वाहन के लांच होने से आम लोगों को राहत मिलेगा। मौके पर ज्ञान रंजन सिन्हा,सोनू मंडल, पवन पाण्डेय, कृष्णा मंडल समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आइए जानते हैं उद्घाटन के दौरान भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ज्ञान रंजन सिन्हा ने क्या कुछ कहा सुनते हैं उन्हीं की जुबानी।
2,565 1 minute read