ङीङवाणा-कुचामन जिले के कई हिस्सों में गुरुवार मानसून की पहली बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली। पिछले कई दिनों से गर्मी ओर उमस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बुधवार को कुछ कुछ जगहों पर बूंदाबादी हुई ओर गुरुवार को शाम से ही ङीङवाणा, लाङणू, मौलासर,कुचामन ,मारोठ, नावा,मकराना,परबतसर, सहित अनेक क्षेत्रों मे अच्छी बारिश हुई।
मानसून की अच्छी बारिश होने से किसान अपने खेतों की जुताई करने में जुट गए। दो दिन बारिश होने से तापमान में गिरावट हुई मौसम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिली।