उज्जैन, (रघुवीर सिंह पंवार )- उज्जैन जिले के ग्राम पंचायत उज्जैनिया में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उज्जैन किसान एकता संघ के जिला अध्यक्ष कमल सिंह पंवार ने जानकारी दी कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देशवासियों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के आह्वान को सफल बनाने के लिए यह पहल की गई है।
कार्यक्रम का आयोजन शांति धाम परिसर में किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से पी.सी.ओ श्रीधर देसाई, किसान नेता कमल सिंह पंवार, उज्जैनिया सरपंच तेजकरण चौहान, भारतीय सैनिक अजय सिंह पंवार, पूर्व सरपंच मोहन लाल, सचिव मन मोहन मालवीय, सहायक सचिव हेमत सिंह और गांव के पप्पू सिंह, भगवान सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।
,
इस अवसर पर सभी लोगों ने पेड़ लगाने के साथ-साथ उनके देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया और छोटे बच्चों को पौधों के प्रति जुड़ाव करने हेतु प्रेरित किया गया।
इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ समाज में जागरूकता फैलाना है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध हो सके।