कटनीमध्यप्रदेश

*थाना रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता से 2 दिवस में 09 वर्ष के अपह्रत बालक को ढूंढकर, परिजनों को सुपुर्द किया गया* * 

*थाना रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता से 2 दिवस में 09 वर्ष के अपह्रत बालक को ढूंढकर, परिजनों को सुपुर्द किया गया* * 

*कटनी मध्य प्रदेश*

*थाना रंगनाथ नगर पुलिस की तत्परता से 2 दिवस में 09 वर्ष के अपह्रत बालक को ढूंढकर, परिजनों को सुपुर्द किया गया*

*

 

 *कटनी*- दिनांक 08/12/2024 की करीबन रात 11/18 बजे की बात है फरियादिया संध्या कुशवाहा पिता पर्वत सिंह कुशवाहा उम्र 19 साल निवासी टिकरिया स्कूल के पास विवेकानंद वार्ड लखेरा थाना रंगनाथनगर की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि उसका 09 वर्ष का भाई अपने दोस्त को बुक देने को कहकर चला गया है जो वापस घर नही आया जो दिनांक 08/12/24 के शाम 7/00 बजे से लापता है जो मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी उप निरीक्षक नवीन नामदेव ने पुलिस अधीक्षक कटनी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के संज्ञान में मामले को लाया जो पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत ही टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, थाना क्षेत्र एंव जरिये आरएम के सभी जगह अपह्रत बालक के संबध में पूछताछ की गई । जोकि कड़ी मशक्कतो के बाद पता चला कि उक्त 09 वर्षीय बालक झासी(उ.प्र.) स्टेशन में है जिसे झांसी उत्तर प्रदेश से दस्तयाब किया जाकर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया । परिजन तथा स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की तत्परता की सराहना की गई ।

 

 

 

 

 

 

उल्लेखनीय भूमिका

उक्त घटना मामले में- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव , सउनि बहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक प्रभाकर, महिला आरक्षक आरती सैयाम एंव रुचिका अग्रहरि की सराहनीय भूमिका रही ।

 

 *रिपोर्टर सौरभ श्रीवास्तव 

कटनी*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!