उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंदेश

गरीबों की सेवा से रोशन होती है इंसानियत:

मवई में कंबल वितरण समारोह आयोजित

 

मवई, रुदौली । आल इंडिया पयाम-ए-इंसानियत फोरम द्वारा ग्राम मवई में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मौलाना इस्तीफाउल हसन कांधवी ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करना इंसानियत की सबसे बड़ी मिसाल है। यह अल्लाह को भी खुश करता है और समाज में एक सकारात्मक संदेश फैलाता है।

उन्होंने संपन्न वर्ग और स्वयंसेवी संस्थाओं से अपील की कि वे अपने साधनों का उपयोग निर्बलों और कमजोर वर्गों की मदद के लिए करें। मौलाना सैयद बिलाल हसनी के बेटे अब्दुल अली हसनी ने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों को आर्थिक कठिनाइयों के चलते अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कंबल वितरण जैसे कदम उनके लिए राहत का बड़ा जरिया बनते हैं।

इस अवसर पर मौलाना आसिम नदवी और सईद अहमद सिपहिया ने विभिन्न गांवों के 180 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में थानाध्यक्ष मवई संदीप त्रिपाठी, मौलाना तारिक खां, डॉ. अनवर हुसैन खां, खलीक खां, राहत अली खां, मास्टर शमीम खां, सरफराज खां फुल्लू, जुनेद अहमद, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास जरूरतमंदों के लिए सर्दी से राहत का जरिया बनने के साथ-साथ पुण्य के कार्य का हिस्सा भी हैं

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!