सहसवान ब्लॉक की ग्राम पंचायत कौल्हाई में पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधान पति पप्पू शाक्य ने 5 वर्ष तक के बच्चों के पोलियों ड्रॉप अपने हाथों से पिलाकर बूथ के उद्घाटन किया उन्होंने बताया कि पल्स पोलियों अभियान 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक घर घर जाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी कोई भी बच्चा ग्राम पंचायत में पल्स पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे इसी मौके पर। आशा पूनम पाल रचना पाल कविता शाक्य आदि ग्राम वासी मौजूद रहे
2,592 Less than a minute