त्रिलोक न्यूज़: रिपोर्टर मनोज कुमार शर्मा पस्टारिया गंजबासौदा जिला विदिशा मप्र : गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए शहर से लगातार ज्ञापनों का दौर जारी है गंजे बासौदा को जिला बनाने के लिए शहर एवं ग्रामीण लोग गंजबासौदा क जिला बनाने के लिए लाम बंद हो गए हैं गंजबासौदा को जिला बनाने की मांग पिछले 20 सालों से की जा रही है परंतु राजनीतिक एवं शासन प्रशासन की अनदेखी तथा इच्छा शक्ति एवं उदासीनता के चलते गंजबासोदा को जिला बनाने के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए भी आज तक जिला नहीं बनाया गया इसी मांग को लेकर के विभिन्न राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक सभी संगठनों द्वारा पिछले 1 महीने से ज्ञापनों का दौर जारी है
इसी क्रम में आज पेट्रोल डीजल गैस एसोसिएशन संगठन एवं ऑनलाइन संगठनएवं महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा एसडीम ऑफिस पहुंचकर गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान एवं परिसीमन आयोग के नाम ज्ञापन दिया गया
पत्रकार बंधुओ द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन भी दिया जा चुकाहै
ज्ञापन में बताया गया कि गंजबासौदा दिल्ली मुंबई रेलवे रूट पर स्थित है रेलवे स्टेशन से शासन को जिले के बराबर राजस्व प्राप्त होता है जिले की ए ग्रेड कृषि उपज मंडी है जिसका गेहूं देश और विदेशों में प्रसिद्ध है गंजबासौदा की पत्थर मंडी से पत्थर देश और विदेशों में भी जाता है शिक्षा की स्थिति”: गंजबासौदा में दो शासकीय एवं पांच प्राइवेट कॉलेजके साथ ही कई प्राइवेट स्कूल मौजूद है वासुदेव एग्रीकल्चर कॉलेज एवं सब जेल की सुविधा गंजबासौदा पतित पावन बैटरी नदी के तट पर स्थित है गंजबासोदा के नजदीकी प्राचीन ऐतिहासिक विश्व धरोहर नीलकंठ का उदयपुर मंदिर है गंजबासौदा की जनसंख्या 100000 के करीब है गंजबासौदा भौगोलिक एवं आर्थिक स्थिति से जिला बनाने के लायक है
अगर गंजबासौदा को जिला नहीं बनाया गया तो गंजबासौदा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी