🖥️ नवादा / नरहट प्रखंड अंतर्गत पुनथर गांव: नवादा जिले के नरहट प्रखंड के अंतर्गत पडने वाला गांव निवासी सुरेंद्र यादव और सीता देवी के बेटे रवि रंजन कुमार और पंकज कुमार ने यूपीएससी के सीएपीएफ की परीक्षा में सफलता हासिल की। इस परीक्षा में सफल होकर रविरंजन असिस्टेंट कमांडेंट बने। इस सफलता को हासिल कर प्रखंड और गांव का नाम रोशन कियाल
* आपको बताते चले कि रवि रंजन ने यूपीएससी में 306 रैंक प्राप्त किया है। परिजनों ने बताया कि रवि रंजन ने मैट्रिक की पढ़ाई उच्च विद्यालय ही सुबह से 2006 में पूरी की थी और इंटर विद्यालय नवादा से 2008 में इंटर की परीक्षा पास किया है। इसके बाद रवि रंजन ने नेवी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की और 2009 में इंडियन नेवी में कार्यरत थे।
🖥️ यह भी पढ़ें : बेटी के ससुराल जाने के लिए निकली थी महिला, की मौत, नवादा में रास्ते में गई जान, पानी में मिला था शव।
* दरअसल इसके बाद भी रवि रंजन ने आगे की पढ़ाई जारी रखी और इस बार यूपीएससी की परीक्षा में परचम लहराया, 5 जुलाई को रिजल्ट में सफलता मिलने के बाद गांव के लोग घर में बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. रवि रंजन तीन भाई में से सबसे बड़ा भाई है. मंझला भाई प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है. वही छोटा भाई मनोज कुमार पढ़ाई कर रहा है. रवि रंजन की इस सफलता पर माता-पिता भाई और गांव के लोग काफी उत्साहित और खुश दिखे. इनके सफलता पर गांव के लोगों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
🖥️ यह भी पढ़ें : आखिरी गांव में करंट लगने से अधेड़, व्यक्ति की मृत्यु, नवादा में पुलिस जांच में जुटी