Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंहरियाणा

हिसार के अभिलक्ष पानू का यूपीएससी में चयन 18वां रैंक के साथ बने लैबर इन्फॉर्समेंट आफिसर

पहली बार में ही उसे सफलता मिल गई।

रामनिवास बेनीवाल रिपोर्टर हिसार

हिसार। हिसार निवासी युवा अभिलक्ष पानू का चयन यूपीएसी में हुआ है। अभिलक्ष ने 18वीं रैंक हासिल की है और उसका लैबर इन्फॉर्समेंट आफिसर के पद पर हुआ है। अभिलक्ष की सफलता से परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है।
हिसार के सेक्टर 13 निवासी अभिलक्ष ने हाल ही में घोषित यूपीएससी परिणाम में 18वीं रैंक हासिल की है। मूल रूप से हांसी तहसील के गांव थुराना निवासी अभिलक्ष ने दसवीं कक्षा हिसार के सेंट कबीर स्कूल से तथा 12वीं कक्षा न्यू यशोदा पब्लिक स्कूल पास की है। इसके बाद अभिलक्ष ने पंजाब यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की है। बीए एलएलबी के साथ ही अभिलक्ष ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी और पहली बार में ही उसे सफलता मिल गई।
अभिलक्ष के पिता ​रणधीर सिंह पानू बैंक से सेवानिवृत रिजनल मैनेजर है। वे अपने सेवाकाल के दौरान नूंह, भिवानी व कैथल में कार्यरत रहे। अभिलक्ष की मां संतोष पानू गृहिणी है। पुत्र की सफलता पर माता-पिता ने प्रसन्नता जताई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!