जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार जिले की सरदारपुर तहसील की अमझेरा नगर की विभिन्न मांगो को लेकर जनपद सदस्य प्रतिनिधि शुभम दीक्षित ने भोपाल पहुंचकर विभिन्न मांगो को लेकर विभागीय मंत्रियों को मांग पत्र सोपा गया। दीक्षित ने बताया की विधानसभा सत्र के दौरान भोपाल मे लोकनिर्माण विभाग मंत्री से मांग की गई की इंदौर अहमदाबाद फॉरलेन स्थित मांगोद मे दस वर्षो से बंद पड़े विश्राम ग्रह को आधुनिक रूप से निर्माण कर नवीन भवन एवं बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाए। साथ हि उच्च शिक्षा मंत्री को मांग पत्र सोपा जिसमे अमझेरा मे नवीन महाविद्यालय प्रारम्भ करने की मांग की गई एवं कन्या हाई स्कूल का हाई सेकंड्री मे उन्नयन करने सहीत, 100 सीटर कन्या छात्रावास एवं सहकारिता मंत्री से अमझेरा सोसायटी का नवीन भवन एवं बाउंड्री वाल, अमझेरा स्वास्थ केंद्र मे महिला डॉक्टर की नियुक्ति, खेल मैदान निर्माण की मांगो को लेकर मांग पत्र सोपे गए है ।