अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंदेश

दहेज हत्या कांड के एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

दिनांक31/12/2023 को वादी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की इनकी बहन को ससुराल वालों के द्वारा हमेशा मारपीट गाली गलौज एवम प्रताड़ित किया जाता था। इसी क्रम में इन्हे मोबाइल पर सूचना मिली की आपकी बहन को ससुराल वाले ने मिलकर फांसी लगाकर हत्या कर दिया है।

इस संबंध मै अत री थाना कांड संख्या566/23 दिनांक31/12/2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार लंबित कांड में बांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 02(07/2024 को थाना अध्यच्छ अत री थाना द्वारा छापेमारी कर इस कांड में फरार चल रहे एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रतर करवाई की जा रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मुकेश चौधरी पिता राम प्रवेश चौधरी सा तेटुआ अत री जिला गया है।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!