उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

हाथरस हादसा बहुत ही दुखदपूर्ण घटना - प्रबंधक डॉ एच सी  विपिन कुमार जैन

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

हाथरस हादसा बहुत ही दुखदपूर्ण घटना –  डॉ एच सी

विपिन कुमार जैन

मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के

फूल रई मुगलगड़ी गांव में मची भगदड़ के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों की मौत हो गई एवं डेढ़ सौ से अधिक घायल होने की संभावना है। यह समाचार बेहद ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। एक अनुमान के अनुसार 20000 की अनुमति होने के बावजूद लगभग 50000 लोग वहां पर पहुंच गए। सत्संग समापन होने के बाद पहले बाहर निकालने की होड़ में भगदड़ मच गई। जिसमें कई लोग गिर गए। जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे। अफरा तफरी कैसे माहौल में वे कुचलते चले गए। हमारे देश में ऐसी दुर्घटनाएं पहले भी हुई है। भगदड़ से होने वाली मौतें एक गंभीर विषय है। थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन ने कहा कि एक अध्ययन से ज्ञात हुआ है कि भारत में भगदड़ के कारण 80 फ़ीसदी मामले धार्मिक सभाओं एवं तीर्थ यात्राओं के कारण होते हैं। किसी भी धार्मिक सभा के या आयोजन से पहले प्रशासन से अनुमति ली जाती है। जब अनुमति ली जाती है तो उसके बाद प्रशासन लोगों की संख्या एवं उपलब्ध स्थान की जांच तो करता ही है। इसके साथ-साथ वह लोगों के निकास की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं भी देखते हैं। जैसे कि आकस्मिक घटना के समय चिकित्सीय व्यवस्था होनी चाहिए। घायलों को अस्पताल पहुंचने की व्यवस्था या तुरंत राहत।

जय भोले सेवा समिति की प्रदेश अध्यक्ष शिवानी जैन एडवोकेट,

मां सरस्वती शिक्षा समिति के संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, बृजेश शुक्ला एडवोकेट, राकेश दक्ष एडवोकेट, निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन, बीना एडवोकेट आदि ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए एवं घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो ,कहा कि हमें इन हादसों से सीख लेनी चाहिए कि आयोजन बड़े होने पर लोगों की सुरक्षा को लेकर पूरी सावधानी बरती जाए। राज्य सरकार ने तत्परता दिखाते हुए घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। यह एक सराहनीय कदम है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!