
कुशीनगर जिले के सुकरौली में शनिवार को एक मर्सिडीज कार का स्टेयरिंग फेल होने से बड़ा हादसा हो गया। हाटा से गोरखपुर की तरफ जा रही मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने टिन शेड मकान में जा घुसी।
हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना में तीन मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल सवार घायलों को एंबुलेंस की मदद से उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।