सुसनेर। वार्ड क्रमांक 10 के रहवासियों ने हरीनगर कॉलोनी के पास मंसूरी गली में सीसी रोड निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया है ज्ञापन का वाचन दीपक राठौर ने करते हुवे बताया की मंसूरी गली में सीसी रोड़ नही होने से रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ता है उक्त गली में नगर परिषद द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान नगर परिषद द्वारा सीसी रोड़ निर्माण सामग्री भी डलवा दी गई थी लेकिन कुछ महीनो बाद उन्हें वापस वहा से उठवा लिया गया है, नगर परिषद उक्त गली को जल्द से जल्द बनवाए जिससे रहवासियों को किसी प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके जिसके साथ ही वार्ड 10 में सफाई व्यवस्था, कचरा गाड़ी जैसी अन्य सुविधाएं भी सुचारू रूप से चालू करवाने सीएमओ को ज्ञापन दिया इस अवसर पर दीपक राठौर, पार्षद राकेश कानूडिया, वारिस मंसूरी,पवन रंगोटा, सरफराज मंसूरी, सादिक मंसूरी, आरिफ मंसूरी, अल्ताफ मंसूरी आदि वार्डवासी मौजूद थे,।