Lok Sabha Chunav 2024ताज़ा ख़बरेंहरियाणा

घोटाले, पेपर लीक, नौकरी खत्म करने वाली सरकार का हुआ पदार्फाश

सरकारी स्कूलों में 4 लाख बच्चों का फर्जी दाखिला दिखाया गया

कुरुक्षेत्र : किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मधुसूदन बवेजा ने कहा कि घोटाले, पेपर लीक, नौकरी खत्म वाली सरकार का पदार्फाश हो गया है। हरियाणा सरकार स्वयं अल्प मत है और नौजवानों को नौकरियां देने की बात करके उनका उपहास उड़ा रही है। अल्प मत की सरकार क्या नौकरी देगी। बवेजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर सभी घोटालों की जांच होगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी। जनता का मौजूदा सरकार से विश्वास उठ गया है। बवेजा ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व कुमारी शैलजा हरियाणा सरकार की नाकामयाबी उजागर कर रहे है। जनता भाजपा सरकार से तंग है। जनता सब कुछ जानती है। बवेजा ने शिक्षा घोटाले में सीबीआई एफआईआर पर हरियाणा की बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरा हरियाणा देख रहा है कि बीजेपी ने उनके बच्चों के नाम पर कैसे सरकारी खजाने में लूट की है और सरकार शुरू होते ही ये लूट शुरू हो गई थी। ये तो केवल एक मामला है जिसमें कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। जब से बीजेपी हरियाणा में शासन में आई है उसी दिन से इन्होंने भ्रष्टाचार और लूट शुरू कर दिया। अब इसके सुबूत भी सामने आ गए हैं। सीबीआई ने तीन एफआईआर दर्ज की हैं, जब 2014 में बीजेपी सरकार बनी तो तब से लेकर 2016 तक दो साल में सरकारी स्कूलों में 4 लाख बच्चों का फर्जी दाखिला दिखाया गय। इन बच्चों के नाम पर वजीफे, मिड डे मील और वर्दी के पैसे सारा खर्चा सरकारी खातों से निकलते रहे। यहां तक कि इन बच्चों के नाम पर सरकारी टीचर्स हायर किए गए और उनकी तनख्वा को भी डकार गए, करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!