
कन्हान जल शुद्धिकरण केंद्र मे 30घंटे का शटडाउन 1जुलाई से लिया गया था। परंतु शुद्धिकरण केंद्र के 33’केवी क्यूबिकल मे अचानक खराबी आ जाने के कारण कच्चा पानी का उठाव नही किया जा सका ।जिस कारण घोषित शटडाउन को टाल दिया गया है। संबंधित केंद्रो के इलाको की पानी की टंकियो से 1जुलाई को जलापूर्ति जारी रहेगी। मनपा एवं ऑरेंज सीटि वॉटर विभाग की ओर से कहा गया कि 29 जून को रात मे कन्हान जल शुद्धिकरण केंद्र के 33 केवी क्यूबिकल पर खराबी आ जाने के कारण 30 जून को संबंधित इलाको मे पानी की सप्लाई नही हो पाई। संबंधित काम के लिए रविवार दोपहर मे इसका कार्य पूरा किया जा सका। इस वजह से 1जुलाई को रखरखाव व अन्य काम के लिए लिया गया शटडाउन को टाल दिया गया। 1जुलाई को संबंधित क्षेत्रो मे पानी सप्लाई जारी रहेगी।