चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर मेंहगाई बढ गयी अभी तो बारीश शुरू भी नहीं हुई ओर सब्जी के दाम आसमान छूने लगे आलु प्याज से लेकर जरूरत कि हर चीज चालीस रुपये से नीचे नहीं मिल रही में सगाई बढ़ाने के लिए किसी कि सलाह नहीं ली जाती है मजदुरी कुछ भी नहीं बढ़ी आज भी मजदूरी गरीबों कि वही पर सीमित हे इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं ओर मेंहगाई तत्काल बढ़ जाती है जब जब भाजपा कि सरकार बनी तब तब मेंहगाई भी तेजी से बढी हे आसमान छु रहे सब्जियों के दाम पहले आलू प्याज दस से बीस रुपये मिलता था आज चालिस रुपए मिल रहा है टमाटर दस रुपए था आज पचास साठ रुपए है हर सब्जियों के दाम सातवें आसमान पर हैं कोई रोकने टोकने वाला नहीं हे जितना लुटना हे गरीब जनता को लुट लो
2,509 1 minute read