ताज़ा ख़बरें

पूरनपुर में भारतीय टीम के विश्व विजेता बनने पर मनाया जश्न

पीलीभीत। पूरनपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के टी 20 में विश्व विजेता बनने पर खेल प्रेमियों ने जश्न मनाया। ढोल पर जमकर डांस किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।


क्रिकेट प्रेमियों के लिए नगर पालिका की ओर से स्टेशन चौराहा पर बड़ी स्क्रीन पर मैच का सीधा प्रसारण चलवाया गया। यहां मैच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारतीय टीम की जीत के बाद लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन शैलेंद्र गुप्ता के साथ खूब जश्न मनाया। इस दौरान आतिशबाजी भी छोड़ी गई।
रविवार को पकड़िया चौराहा पर डायमंड हॉकी क्लब के खिलाड़ियों ने एकत्र होकर जीत का जश्न मनाया। ढोल पर खिलाड़ी खूब थिरके। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। क्लब के अध्यक्ष महेश आजाद, राजीव सक्सेना, घासीराम आजाद, विकास गुप्ता, वासू सक्सेना, दिनेश आजाद, सुधीर गुप्ता, दीपक अग्रवाल, नरेश आजाद, चंदा बाबू, आलोक सक्सेना, किशन पाल, सुभाष गुप्ता, रोहित, हरमन, सावन, सलिल, हर्षित, कैफ अली, मोहन राठौर आदि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!