उमरियाकटनीजबलपुरडिंडोरीताज़ा ख़बरेंभोपालरीवाविदिशाशहडोल

मंगठार से बड़ी खबर दशरथ प्रसाद गौतम ब्यूरो रिपोर्टर उमरिया

खबर उमरिया जिला मध्यप्रदेश

वन मंडल उमरिया के बिरसिंहपुर पाली परिक्षेत्र के मंगठार बीट में से 5 वर्षीय युवा नर के मौत हुई है। अधिकारी मौजूद रहे है,और ज़रूरी कार्यवाही की गई है।बताया जाता है कि घटना के एक दिन बाद यानी सोमवार को जबलपुर और बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व से आये तीन सदस्यीय वन्य प्राणी चिकित्सक मृत बाघ का पीएम करेंगे,24 घण्टे बाद पीएम कर बाघ का किया अंतिम संस्कार
किया गया पाली स्थित वन विभाग के डिपो में तीन सदस्यीय डॉक्टर्स टीम ने पीएम किया है,तदुपरांत मृत बाघ का उच्च अधिकारियों एवम जिम्मेदार वन कर्मियों के समक्ष अंतिम संस्कार किया गया है।सूत्रों की माने तो मृत बाघ का पीएम जबलपुर स्थित सेंटर ऑफ वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एंड हेल्थ इंस्टीटूट से आये डॉ अमोल रोकड़े,वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता एवम पाली में पदस्त पशु चिकित्सक जीएस पेन्द्रो ने किया है,इसके अलावा मृत बाघ का बिसरा भी कलेक्ट किया गया है,जो अधिकृत लैबोरेट्री भेजा जाएगा।सूत्रों की माने तो मृत बाघ के गले की हड्डी टूटी थी,इसके अलावा शरीर मे भी कई जगह गम्भीर चोट के निशान थे,विभागीय सूत्रों की माने तो जिस तरह बाघ चोटिल है,और अत्यधिक रक्तस्राव है,उससे दो बाघों की ज़ोरदार भिड़ंत प्रतीत हो रही है,हालांकि जानकारों की माने तो बाघ के मौत से पहले वो असहनीय दर्द पीड़ा में रहा होगा।जिस वजह से उसकी मौत हुई है ।विदित हो कि रविवार की दोपहर पाली परिक्षेत्र के मंगठार बीट में करीब 4 से 5 वर्षीय वयस्क नर बाघ का शव घने जंगल के बीच मिला था,जिसके बाद से ही वन अमला एक्टिव मोड पर था,मृत बाघ को देख प्राथमिक दृष्ट्या ये अनुमान लगाया जा रहा था कि बाघ की मौत पीएम के करीब 36 घण्टे पहले हुई होगी।

*News umaria परांत वन अधिकारियों के समक्ष अंतिम संस्कार किया जाएगा।
*मंगठार बीट स्थित घटना स्थल वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज से दशरथ प्रसाद गौतम ब्यूरो रिपोर्ट उमरिया

Show More

One Comment

Back to top button
error: Content is protected !!