Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबस्ती

विद्यालय, मंदिर व रिहायश

विद्यालय, मंदिर व रिहायशी इलाकों के आसपास के शराब ठेकों को तत्काल बंद करें सरकार

विद्यालय, मंदिर व रिहायशी इलाकों के आसपास के शराब ठेकों को तत्काल बंद करें सरकार

— गलत ढंग से लाइसेंस देने वाले आबकारी अधिकारियों के विरुद्ध हो कार्यवाही।

बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य के जनपद बस्ती सहित तमाम जनपदों में विद्यालय, मंदिर व रिहायशी इलाकों के आज संचालित शराब के ठेकों के विरुद्ध राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।
जानकारी के अनुसार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए बस्ती जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत बनकटी में दो विद्यालय, एक मंदिर व रिहायशी इलाके के आस पास संचालित शराब के ठेका पर कड़ा रुख अख्तियार किया है। आर के पाण्डेय एडवोकेट का कहना है कि इससे विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, आम नागरिकों व समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है इसलिए ऐसे शराब के ठेके तुरंत बंद करते हुए इन शराब के ठेकों को गलत ढंग से लाइसेंस देने वाले आबकारी अधिकारियों के विरूद्ध भी कठोरतम विधिक कार्यवाही होनी चाहिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!