कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
बच्चों को बांटी पुस्तकें
क्या है ये। बिना लेबल के कैसे ऊबड़-खाबड़ टाइल्स लगाई है और निर्माण पूर्ण होने में देरी क्यों हो रही है। कहां है ठेकेदार यह नाराजगी गुरुवार को रीठी क्षेत्र में चल रहे सरकारी भवनों के निर्माण कार्य को देखने पहुंचे कलेक्टर अवि प्रसाद के थे। सीएम राइज स्कूल की बिल्डिंग का जायजा लेते समय मौके पर ही उन्होंने ठेकेदार व माॅनिटरिंग कर रहे अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और टाइल्स तत्काल उखाड़ कर उन्हें लेबल मिलाकर फिर से लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने आईटीआई की नवीन बिल्डिंग व बालक, बालिका छात्रावास की निर्माणाधीन बिल्डिंग की तराई हो रही है या नहीं इसका भी जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को जल्द बिल्डिंग का काम पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम कुंदा नाला में डबल्यूआरडी द्वारा में निर्माणाधीन बैराज का भी निरीक्षण किया।
इन निरीक्षण के पूर्व कलेक्टर ने ग्राम पंचायत हरदुआ में बसे पारधी सामुदाय के लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल करते हुए पारधी सामुदाय के बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिला कराया और पुस्तकें बांटी। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित पारधी सामुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न समस्याओं से कलेक्टर श्री प्रसाद को अवगत कराया गया है।
जिसपर उन्होंने मंच से आगामी बुधवार को ग्राम हरदुआ के हाई स्कूल में शिविर लगाकर सभी की समस्याएं सुनकर समाधान करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे, जिला शिक्षा अधिकारी पीपी सिंह, डीपीसी केके डहरिया, कटनी जनपद सीईओ प्रदीप सिंह, रीठी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।