चकरोड से हटवाया गया अतिक्रमण, ई-खसरा का हुआ सत्यापन
लालगंज, प्रतापगढ़। डीएम के निर्देश पर गांवों मे चलाए जा रहे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत चकरोड से अतिक्रमण हटवाया गया। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह राजस्व टीम के साथ लालगंज के इदिलपुर गांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व टीम ने चकरोड का चिन्हांकन किया। प्रधान तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में चकरोड से अतिक्रमण को टीम ने हटवा दिया। वहीं तहसीलदार ने राजस्व ग्रामों के सीमा चिन्हांकन तथा ई खसरा के सत्यापन को लेकर भी राजस्व टीम के साथ कवायद की। तहसीलदार ने बताया कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में सीमा चिन्हांकन अभियान के तहत नये सिरे से सूचकांक पत्थर लगवाये जा रहे हैं। वहीं काश्तकारों के बीच ई खसरा का सत्यापन अभियान में ग्रामवार प्रभावी बनाए जाने के लिए क्षेत्रीय लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को पारदर्शी कार्रवाई के निर्देश दिये गये है। तहसीलदार ने बताया कि प्रशासन द्वारा नियमित रूप से अभियान के तहत गांव सभा की तालाबी अराजी जमीन से अतिक्रमण हटवाये जाने को प्राथमिकता दी गयी है। तालाब की जमीन पर अतिक्रमणी को भी चिन्हित कर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। सरकारी स्कूल की जमीनों, पंचायत भवनों, सामुदायिक भवन, चकमार्ग पर अतिक्रमण मिलने पर कार्रवाई न करने वाले दोषी लेखपालों के विरूद्ध तहसीलदार ने विभागीय कार्रवाई को लेकर भी आगाह किया है। तालाबी अराजी की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर विशेष अभियान की शुरूआत से अतिक्रमणीयों में अंदर ही अंदर खलबली भी मची हुई देखी जा रही है।