Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेआगरताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसुसनेर

क्षेत्रीय विधायक बापू की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई संपन्न

अस्प्ताल में सुविधाएं बढाने के साथ,बकाया राशि को लेकर लिए कई निर्णय

सुसनेर.सिविल अस्पताल सुसनेर में गुरूवार को क्षेत्र के विधायक भेरूसिंह परिहार बापू की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजित हुई। बैठक में अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार एवं अस्पताल आने वाले मरीजों को अधिक से अधिक सुविधाऐं मिले इस हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सिविल अस्पताल के नवीन भवन का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण हो साथ ही क्षेत्र के विधायक के माध्यम से नवीन अस्पताल में सोनोग्राफी,सेट्रल एएसी,फनीचर सहित अन्य मांग शासन स्तर तक पहुंचाने का निर्णय भी लिया गया। अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए पीएचई विभाग  के माध्यम से अस्पताल परिसर में हेण्डपंप लगवाने का निर्णय लिया गया। अस्पताल परिसर में संचालित केन्टीन संचालक से 7 दिवस में बकाया राशी जमा करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। रोकस के माध्यम से अस्पताल के बाहर संचालित हो रही दुकानदारों पर बकाया निलाम बोली की राशि जमा 7 दिवस में जमा नहीं करवाने पर वैधानिक कार्रवाई की बात भी कही गई है। पुराने उत्कृष्ट स्कुल जहां पर नवीन सिविल अस्पताल का भवन बन रहा है, यहां पर बनी दुकानों के संबंध में नगर परिषद से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। अस्पताल परिसर में बनी पीएम रूम की मरम्मत करवाने , नवीन अस्पताल भवन को हेण्डओवर करवाने एवं रोकस कर्मचारीयों का मानदेय पूर्व अनुसार भुगतान करने एवं नियमानुसार गाईडलाईन के तहत मानदेय बढाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई । बैठक में विधायक भेरूसिह परिहार एसडीएम मिलिंद ढोंके,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधी राजपालसिंह सिसोदिया,बीईओं मुकेंश तिवारी,प्रभारी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति शिवकन्या डोडवे, जूनियर इंजीनियर सतीश जाटव,सीबीएमओं डॉ. राजीव कुमार बरसेना,रोकस सचिव मुकेश सुर्यवंशी,विधायक निज सहायक यशपालसिंह सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे । बैठक के बाद एसडीम मिलिंद ढोंके के द्वारा अस्पताल एनआरसी वार्ड,भर्ती वार्ड सहित अन्य जगहों का निरीक्षण कर मौजद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए सुसनेर में वंदे भारत से दीपक राठौर की रिपोर्ट ,,      

चित्र-  विधायक बापू की अध्यक्षता में मौजूद अधिकारी व समिति सदस्य 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!