
बुधवार को एसटी कॉर्पोरेशन की कई कर्मचारी यूनियनों ने मिलकर मुंबई मे बैठक की। इस बैठक मे संगठनो ने एसटी कर्मियो की विभिन्न मांगो को लेकर एक साथ संघर्ष करने का फैसला किया। बैठक मे बुधवार को ही राज्य के प्रशासन और मुख्यमंत्री को विरोध नोटिस जारी करने पर सबकी सहमति बनी। एसटी निगम के सभी संगठनो ने एक साथ मिलकर विभिन्न मांगो को लेकर 9 व10 जुलाई को मुंबई मे विरोध-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। इसके बाद मांगे पूरी नही होने पर 9 अगस्त 2024से पूरे राज्य भर मे एक साथ हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी। सरकार से की गई मांगो मे कर्मचारियो को राज्य सरकार के कर्मचारियो की तरह वेतन देना लंबित मंहगाई भत्ता और अंतर,मकान किराया भत्ता और अंतर मे वृद्धि, वेतन वृद्धि की दर मेअंतर, सभी कर्मचारियो के लिए इनडोर आउटडोर मेडिकल कैशलेस योजना, एसटी सेवाओ का निजिकरण बंद करने, पुरानी बसो की जगह नई बसे चलाने, सभी कर्मचारियो,ड्राइवरो, सहायको के लिए विश्रामकक्ष उपलब्ध कराने, इसके आलावा कर्मचारियो को सेवानिवृत्त पर पेंशन दिलाने, सेवानिवृत्त कर्मचारी के परिवार को सभी प्रकार की बसों मे एक साल का मुफ्त बस पास प्रदान करने, की मांगे रखी गई है।बैठक मे मांगे नही मानने पर आन्दोलन और तेज करने की चेतावनी बस यूनियनों ने दी है। बैठक मे एसटी वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, एसटी वर्कर्स सेना महासचिव, एसटी वर्क्स कांग्रेस इंटक के महासचिव, राज्य मीडिया प्रमुख, राष्ट्रीय एसटी वर्कर्स कांग्रेस के महासचिव आदि उपस्थित थे।