सिद्धार्थनगर 

कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न

सभी उपजिलाधिकारी जनता दर्शन का रजिस्टर बनाये एवं भूमाफिया/ अतिक्रमण करने वालों की समीक्षा की निस्तारण कराने का निर्देश दिया

सिद्धार्थनगर. कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने समस्त उपजिलाधिकारियों/ तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को तहसीलों का लक्ष्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली में तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। स्टाम्प कर में 113 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हुई है। पूरे जनपद में एक माह में दस हजार रजिस्ट्री हुई है। स्टाम्प बकाया की वसूली की समीक्षा की। आबकारी विभाग द्वारा 99 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने परिवहन, विद्युत एवं अन्य विभागों को राजस्व वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व वसूली में सहयोग करे जिससे लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। नगरीय क्षेत्रों में गृह कर की वसूली बढ़ाने का निर्देश दिया। खनन का लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि खनन के विरूद्ध मिल रहे शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करे। शासन द्वारा मण्डी समिति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को ओवर लोडिंग वाहनों पर पेनाल्टी लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगरीय क्षेत्रों में गन्दे स्थलों की सफाई कराकर पेड़ लगवाने का निर्देश दिया। कर-करेत्तर की वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी/ तहसीलदार इटवा शोहरतगढ़ को प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया। विद्युत देयों की वसूली में बांसी की प्रगति ठीक नहीं पायी गयी। तहसीलदार इटवा को भ्रमण पर निकले अमीनो की वसूली बढ़ाने का निदेश दिया। सभी तहसीलों में रजिस्टर बनाकर धारा-67 के कितने मुकदमे निस्तारित किया गया है। सभी उपजिलाधिकारी जनता दर्शन का रजिस्टर बनाये। भूमाफिया/ अतिक्रमण करने वालों की समीक्षा की निस्तारण कराने का निर्देश दिया। सभी उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसीलों में पुराने लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण कराये। आईजीआरएस के सभी प्रकरण निस्तारित कराये। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी शशांक शेखर राय, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रदीप कुमार यादव, प्रियंका चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, ए0आई0जी0 स्टाम्प राजेश कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी रवेन्द्र श्रीवास्तव, पीताम्बर यादव, रविशंकर लाल श्रीवास्तव तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!