
कटनी, रीठी GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
अवैध गतिविधियो एवं अवैध मादक पदार्थ पर पूर्णत अंकुश लगाने हेतु पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन, अति.पु.अ. संतोष डहेरिया और उ.पु,अ. मुख्या. उमराव सिह के मार्गदर्शन में लगातार समुचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। जिसके तारतम्य मे सोमवार को मुखबिरों से सूचना मिली कि रामप्रसाद पिता हरछट भुमिया
निवासी कठारे का जो काले रंग की शर्ट एवं स्लेटी फुलपेंट पहने है। रीठी बायपास डांग चौराहा के पास
खड़ा होकर गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है तत्काल पकडा जाये तो सफलता मिल
सकती है। सूचना पर थाना प्रभारी रीठी राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन पर उनि विनोद पटेल व थाना रीठी
पुलिस स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर आरोपी को पकड़कर विधिवत पूछताछ कर तलाशी ली गई। उसके कब्जे से 1 किलो 250 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 14000 रुपये का पाया गया जिसकी मौके पर विधिवत जप्ती कार्यवाही की गई। आरोपी के विरुद्ध थाना रीठी मे अपराध क्र 254/24 धारा 8/20 बी एन. डी. पी. एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष
पेश किया गया। कार्यवाही मे निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा, उनि विनोद पटेल, सउनि चूरामणी
पाण्डेय, प्रआर. भोले शंकर, भोला गुप्ता, आर विजय वर्मा, अमन सिह की भूमिका सराहनीय रही।