रायसेन जिले के मंडीदीप नगर परिषद में लोग को राशनमगर नहीं मिलने का मामला आया सामने यह वार्ड नम्बर सात के राशन संचालक से लोग हो रहे परेशान अब इस इस राशध संचालक ने अपनी राशन दुकान पर आठ से बारह तक ही राशन मिलेगा का नोटिस दिवाल पर चिपका दिया जिस कारण काफी लोगों को राशन नहीं मिला ओर राशन दुकान भी बंद करके रखा हे लोग राशन के लिए हो रहे परेशान मगर उन्हें आज दिनांक तक राशन नहीं मिला जबकि शहरी छेत्र में रोज राशन दुकान खोलना अनिवार्य हे मगर राशन दुकान नहीं खोली जा रही लोग रोज दुकान आ रहे दुकान पर ताला लगा देख मायुस होकर नोटिस पड़कर घर खाली हाथ जा रहे प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मोन धारण किए हुए हैं
2,509 1 minute read