Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसतना

नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान जसो पुलिस ने चुनहा ग्राम में नशा न करने की दिलाई शपथ

सतना: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, इसमें पुलिस द्वारा लोगों को नशा मुक्ति के बारे में बताया जा रहा है। इसके तहत आज पुलिस ने ग्राम पंचायत चुनहा पहुंचकर लोगों को नशा छोड़ने के लिए जागरूक किया। साथ ही नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए जसो थाना के एएसआई एसएल रावत ने कहा कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नशा एक सामाजिक बुराई है व अपराधों की जड़ है, इसलिए युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा व खेलकूद में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत चुनहा के सरपंच पारसनाथ शर्मा आरक्षक संजय सिंह, उपसरपंच कैदीलाल कुशवाहा, बेटा सिंह, अशोक सिंह, विवेक कुमार मिश्रा, दयाराम विश्वकर्मा, शिवचरण सेन, भोला विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार कुशवाहा, सहित ग्राम के अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!